हरदा।जिले में हुई बेमौसम बारिश और आंधी तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि से प्रभावित खेतों का निरीक्षण करने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल किसानों के खेतों में पहुंचे और उन्होंने बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसल का जायजा लिया. कृषि मंत्री कमल पटेल प्रशासनिक अमले के साथ जिले के ग्राम भुन्नास, आदमपुर एवं नांदरा पहुंचे. किसानों से उनके खेतों में जाकर फसल नुकसानी का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री की पटेल ने कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जिन भी ग्रामों में किसानों की फसलें ओलावृष्टि और बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं, उन सभी का वीडियोग्राफी कराकर तत्काल बताएं. ताकि सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों की हर संभव मदद कर सके.
- हर संकट में सरकार किसानों के साथ
किसानों से चर्चा के दौरान मंत्री कमल पटेल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की सरकार है. किसानों के हर संकट में सरकार किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलें प्रभावित हुईं, उन्हें आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि और बीमा राशि दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए, इस साल गेहूं से पहले चने की फसल को खरीदने का निर्णय लिया है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में चना मसूर और सरसों के दामों में वृद्धि हुई है. जिससे किसानों को अतिरिक्त लाभ मिला है.