मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: 15 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण - कृषि मंत्री

कचहरी के सामने एबीएम ग्राउंड पर अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देशीय जिला खेलकूद संकुल का निर्माण 14. 92 करोड़ में किया जाएगा. जिसमें इंडोर स्टेडियम और स्वीमिंग पुल के साथ ही हरदौल बाबा तरफ सात दुकानों का भी निर्माण कार्य किया जाएगा. यह बात कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंडोर स्टेडियम एवं स्वीमिंग पूल के कार्य प्रारंभ का लोकार्पण व नामकरण के दौरान कही.

kamal patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Nov 4, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 7:55 PM IST

हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में 15 करोड़ की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया है. स्टेडियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर विकास कार्यों में और अड़चने लगाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सालों पहले ही हरदा नगर के खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम की सौगात मिल जाती, लेकिन कांग्रेस रोड़ा बनी रही.जिसके चलते यह काम रुक गया था. पहले स्टेडियम की लागत मात्र दो से तीन करोड़ के आस-पास थी, लेकिन अब ये बढ़कर अब करीब 15 करोड़ हो गई है.

कृषि मंत्री कमल पटेल

हरदा के एबीएम ग्राउंड पर खिलाड़ियों के लिए करीब ढाई एकड़ भूमि पर 14 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें खेलकूद भवन का निर्माण 8.75 करोड़ की लागत से किया जाएगा. वहीं स्विमिंग पूल 4.15 करोड़ की लागत से किया जाएगा. साथ ही सड़क नाली सीवरेज टैंक व विद्युतीकरण आदि हेतु 10 करोड़ की लागत प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूरा करा कर इस कार्य का शुभारंभ केंद्रीय खेल मंत्री के द्वारा कराया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री ने ने कहा कि उनका शुरू से ही सपना रहा है कि हरदा के खिलाड़ी प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में हरदा का नाम रोशन करें. उनके इसी संकल्प को पूरा करने के लिए सालों से इंडोर स्टेडियम के लिए प्रयास किया जा रहा है. जो आज हरदा के नागरिकों को एक ऐतिहासिक सौगात के रूप में मिलता हुआ पूरा हो रहा है.

इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने नगरपालिका में कार्यरत 2 कर्मचारियों के निधन होने पर उनके परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश पत्र प्रदान किए. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन उपाध्यक्ष दीपक शर्मा व नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे.

प्रदेश के कृषि मंत्री एवं हरदा से भाजपा विधायक कमल पटेल ने मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है.साथ ही यह कहा है कि जनता ने धोखा देने वालो को अपने मत के जरिये धक्का दिया है वही विकास करने वालो के पक्ष में मतदान किया है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details