हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में 15 करोड़ की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया है. स्टेडियम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर विकास कार्यों में और अड़चने लगाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सालों पहले ही हरदा नगर के खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम की सौगात मिल जाती, लेकिन कांग्रेस रोड़ा बनी रही.जिसके चलते यह काम रुक गया था. पहले स्टेडियम की लागत मात्र दो से तीन करोड़ के आस-पास थी, लेकिन अब ये बढ़कर अब करीब 15 करोड़ हो गई है.
हरदा के एबीएम ग्राउंड पर खिलाड़ियों के लिए करीब ढाई एकड़ भूमि पर 14 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें खेलकूद भवन का निर्माण 8.75 करोड़ की लागत से किया जाएगा. वहीं स्विमिंग पूल 4.15 करोड़ की लागत से किया जाएगा. साथ ही सड़क नाली सीवरेज टैंक व विद्युतीकरण आदि हेतु 10 करोड़ की लागत प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूरा करा कर इस कार्य का शुभारंभ केंद्रीय खेल मंत्री के द्वारा कराया जाएगा.