हरदा। कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित अन्न उत्सव में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गरीब परिवार के सदस्यों को राशन के लिए पात्रता पर्ची का वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार ने 3700000 परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण किया है, ये परिवार अभी तक राशन पाने से वंचित रह गए थे. हरदा में आयोजित अन्न उत्सव में 200 लोगों को पात्रता पर्ची का वितरण किया गया. वही पूरे प्रदेश में 7744 परिवारों के 26673 सदस्यों को पात्रता पर्ची का वितरण किया गया.
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार में आने के साथ ही उनके द्वारा तत्कालीन खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ इस योजना की रणनीति तैयार की लेकिन पूर्व की कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में गरीबों के बारे में किसी भी जगह कोई कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है प्रदेश की भाजपा सरकार ने गांव गरीब और किसानों की हर समस्या को जानकर उसे दूर करने की पहल की है.