मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदाः अन्न उत्सव में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल, 7744 परिवारों को बांटी पात्रता पर्ची - Kamal Patel attend ann utsav

हरदा में अन्न उत्सव के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने 7744 परिवारों के 26673 सदस्यों को पात्रता पर्ची का वितरण किया. वही पूरे प्रदेश में बुधवार को 7744 परिवारों के 26673 सदस्यों को पात्रता पर्ची का वितरण किया गया.

ann utsav in Harda
हरदा में अन्न उत्सव

By

Published : Sep 16, 2020, 8:48 PM IST

हरदा। कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित अन्न उत्सव में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गरीब परिवार के सदस्यों को राशन के लिए पात्रता पर्ची का वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार ने 3700000 परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण किया है, ये परिवार अभी तक राशन पाने से वंचित रह गए थे. हरदा में आयोजित अन्न उत्सव में 200 लोगों को पात्रता पर्ची का वितरण किया गया. वही पूरे प्रदेश में 7744 परिवारों के 26673 सदस्यों को पात्रता पर्ची का वितरण किया गया.

कृषि मंत्री कमल पटेल

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सरकार में आने के साथ ही उनके द्वारा तत्कालीन खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ इस योजना की रणनीति तैयार की लेकिन पूर्व की कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में गरीबों के बारे में किसी भी जगह कोई कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है प्रदेश की भाजपा सरकार ने गांव गरीब और किसानों की हर समस्या को जानकर उसे दूर करने की पहल की है.

कृषि मंत्री कमल पटेल

वन नेशन वन कार्ड के बाद गरीब कहीं भी ले सकेंगे राशन
प्रदेश में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’ क्रियान्वयन शुरू हो गया है. इसके लिए उचित मूल्य उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग का काम पूरा होने के बाद वह किसी भी राशन की दुकान से उचित मूल्य में राशन मिल सकेगा. इस व्यवस्था का सबसे ज्यादा लाभ उन प्रवासी मजदूरों को मिलेगा, जो मजदूरी के लिए देश के कई हिस्सों में जाते हैं.

जरूरतमंदों को मिल सकेगा राशन
मध्यप्रदेश में 13 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक परिवार के साथ लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे हैं. वहीं 31 लाख से ज्यादा लोगों को पात्र होने के बाद भी कोटा तय होने की वजह से राशन नहीं मिल पा रहा था.

इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले कार्यकाल में केंद्र सरकार से पत्राचार किया था, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत तय कोटे में जनगणना वृद्धि के हिसाब से बढ़ोतरी करने की मांग की, अब जाकर करीब 37 लाख लोगों को पात्रता सूची में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details