हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को अपने गृह ग्राम में चल रही संत सिंगा महाराज की परचुरी कथा का श्रवण किया. कथा के अंत में कृषि मंत्री ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन के विषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन तीन चरणों में लगाई जाएंगी. उनके मुताबिक पहले चरण में फ्रंट लाइन में काम करने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों से इसकी शुरुआत की गई है. कमल पटेल ने वैक्सिन के लिए वैज्ञानिकों और पीएम मोदी के प्रति भी आभार जताया.
लोगों को समझा है 'वोट बैंक'- मंत्री कमल पटेल लोगों को वोट बैंक समझा- कृषि मंत्री
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कथा में पंहुचकर कथा का श्रवण किया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में सिर्फ 60 साल तक राज किया है और लोगों को वोट बैंक ही समझा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटा है. जिससे मुठ्ठी भर लोग अरबपति बन गए जबकि देश गरीब रह गया.
कथा में शामिल हुए कमल पटेल
हरदा जिले के ग्राम बारंगा में कथा वाचक ललित महाराज ने कहा कि मनुष्य को सफलता पाने वर्तमान के साथ चलना होगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से जीवन को सफल बनाने के लिए सादगी और संयम बरतने की बात कही. मंत्री पटेल ने गुरु गद्दी पर जाकर पुराण का पूजन कर कथा वाचक को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया. वहीं निमाड़ के संत सिंगाजी के बताए मार्ग दीन दुखियों की सेवा करने की बात कही.