हरदा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में हरदा के एनआईसी रूम से प्रदेश की कृषि मंत्री कमल पटेल मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने जिले के सभी नागरिकों को होली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहकर ही होली का त्यौहार मनाएं, सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें. बिना मास्क लगाए घरों से बाहर नहीं निकले.
'लॉकडाउन' लगाने से पहले संभल जाएं लोग, बरतें विशेष सावधानियां- प्रभुराम चौधरी
कोरोना गाइडलाइन का पालन जरुरी
मंत्री कमल पटेल ने अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए सभी से अपील की जाएं. कृषि मंत्री ने जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उन्हें रोके और टोके. साथी इस बात को जन जागरण अभियान के रूप में बदलने के लिए धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों से भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करने को कहा है. प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा हरदा जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव कम है. बावजूद इसके सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रफ्तार को रोकना बहुत जरूरी है. इसके लिए हम सभी को मिलकर विशेष रूप से सतर्कता बरतनी होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के इस दौरान टिमरनी विधायक संजय शाह भी मौजूद थे.