हरदा ।प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने गृह जिले हरदा में शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को उनके जिलों के सभी गांवों में कृषि और राजस्व के अधिकारियों को ग्राम सभाओं में जाकर पंचनामा भरकर किसानों को होने वाली खरीफ सीजन की सोयाबीन की फसल की नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर को सभी गांव में शनिवार को गांवों में किसानों के इस संकट के वक्त में मदद करने के लिए प्रशासन को गांवों में जाने के लिए निर्देशित किया. मंत्री ने नीमगांव, बीछोला ओर सोनतलाई में किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें इस संकट के दौरान किसानों के साथ खड़े होने और हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.
मंत्री कमल पटेल ने किसानों से कहा कि सोयाबीन खराब हुई फसल से किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. किसानों के हर सुख-दुख में शिवराज सरकार उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने ग्राम नीमगांव में खेतों का भी जायजा लिया. सभी किसानों को 21 अगस्त तक जरूरी खरीफ सीजन की फसल का बीमा कराने की भी अपील की है. ग्राम सोनतलाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मुख्यमंत्री सड़क का लोकार्पण किया है.