हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस की पूर्व कमलनाथ सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश के सभी किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किए जाने वाली कर्जमाफी योजनाओं को धोखा बताया है. उन्होंने कर्ज माफी योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस मुद्दे को लेकर खुली चुनौती देते हुए, पूरे प्रदेश की जनता के सामने सार्वजनिक मंच पर बहस करने की बात कही है. मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति का पारा तेजी से ऊपर आने लगा है. कांग्रेस और भाजपा दोनों इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है.
कर्ज माफी के मुद्दे पर कृषि मंत्री का विपक्ष को चैलेंज, कमलनाथ से खुले मंच पर बहस के लिए तैयार - कमल पटेल ने दिया कमलनाथ को चैलेंज
कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा है कि कर्ज माफी के मुद्दे पर वो सार्वजनिक मंच पर बहस करें.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ पर प्रदेश के किसानों के साथ छल करने के साथ-साथ चार सौ बीसी करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की कर्ज माफी योजना में कोई सच्चाई है तो वो सार्वजनिक मंच पर इस विषय को लेकर चर्चा करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो कमलनाथ के हर प्रश्न का उत्तर देने को तैयार हैं, नहीं तो कमलनाथ मेरे प्रश्न का उत्तर जनता के सामने दें.
मंत्री कमल पटेल का कहना है कि कमलनाथ तुम धोखेबाज हो, मुख्यमंत्री बनने के साथ ही किसानों की कर्ज माफी की फाइल पर तुमने जो साइन किए थे, वो असत्य हैं. मैं आज भी यही कहता हूं कि प्रदेश में किसी भी किसान का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ नहीं हुआ है. उन्होंने डंके की चोट पर पूर्व मुख्यमंत्री को खुली चुनौती देकर चर्चा करने को कहा है.