हरदा।मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दीनदयाल रसोई में केक काटकर अपने पोते अंशराज पटेल का जन्मदिन मनाया. कृषि मंत्री ने गरीबों के बीच जाकर अपने पोते का जन्मदिन मनाया. इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने गरीबों को अपने हाथों से भोजन परोसा और असहाय महिलाओं और दीनदयाल रसोई में काम करने वाली महिलाओं को कपड़े भी बांटें. साथ ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस अवसर पर मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर दीनदयाल रसोई योजना प्रदेश में लागू की गई है, वह अपने उद्देश्य में सफल हुआ है. हरदा नगर पालिका दीनदयाल रसोई को संचालित करती है. इसमें शुद्धता का ध्यान रखकर गरीबों को रोजाना सात्विक भोजन दिया जाता है.
दीनदयाल रसोई में केक काटकर कृषि मंत्री ने मनाया पोते का जन्मदिन - harda
कृषि मंत्री ने दीनदयाल रसोई में अपने पोते अंशराज पटेल का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर मंत्री कमल पटेल ने केक कटवाया और गरीबों को खाना भी खिलवाया.
कृषि मंत्री ने पश्चिम बंगाल में जीत का किया दावा
- हजारों लोगों को कराया भोजन
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि दीनदयाल रसोई ने लॉकडाउन के दौरान भी हजारों लोगों को भोजन कराया. वहीं तीन हजार लोगों को मोदी किट से पूरे 1 सप्ताह के भोजन का समान दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिसमें नगर के समाजसेवी संगठनों व्यापारियों और किसानों ने मदद की है. उन्होंने इस कार्य के लिए नगर पालिका की टीम को बधाई दी है. हमने दीनदयाल रसोई में अपने पोते के जन्मदिन के अवसर पर यहां आने वाले गरीब लोगों को भोजन कराया है. साथ ही इस रसोई में रोजाना शहर के लोगों से अपने परिजनों का जन्मदिन मनाएं जाने को लेकर अपील की जा रही है.