हरदा। इंदौर, भोपाल के बाद अब हरदा मध्य प्रदेश का तीसरा ऐसा जिला बन गया है, जहां 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया गया है. यह दावा जिला प्रशासन ने किया है. हरदा के कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक कमल पटेल ने इसकी घोषणा की. इस दौरान कलेक्टर, एसपी भी मौजूद रहे.
वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े लोगों को किया सम्मानित
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टर संजय गुप्ता और जिला प्रशासन के अधिकारियों को टीकाकरण को लेकर किए गए कार्य को लेकर बधाई दी. इस दौरान टीकाकरण के कार्य में निस्वार्थ रूप से सहयोग करने वाले सभी सामाजिक संगठनों और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों का आभार जताते हुए उनका सम्मान किया गया. टीकाकरण के कार्य में अच्छी भूमिका निभाने के लिए मंत्री कमल पटेल ने मीडिया की भी सराहना की.