भुआणा उत्सव में निकाली गई बाइक रैली, ADM प्रियंका गोयल ने भी चलाई बाइक - Narmada bank Handia
दो दिवसीय भुआणा उत्सव के अंतर्गत बुधवार को एडीएम के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई, जिसमें हरदा के प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व से जुड़े स्थानों का भ्रमण किया गया, साथ ही युवाओं ने लोगों को बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का संदेश दिया.
![भुआणा उत्सव में निकाली गई बाइक रैली, ADM प्रियंका गोयल ने भी चलाई बाइक adm-led-bike-rally-organized-under-bhuana-festival-in-harda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5717821-thumbnail-3x2-img.jpg)
भुआणा उत्सव के अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली
हरदा। शहर में मंगलवार से मनाए जा रहे दो दिवसीय भुआणा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहसिक गतिविधियों से जुड़े आयोजन किए जा रहे हैं. इसी के अंर्तगत बुधवार को जिले के तीनों ब्लॉक के युवाओं की टीमों ने बाइक रैली निकालकर जिले के प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व से जुड़े स्थानों का भ्रमण किया. साथ ही उनके महत्व से जुड़ी बातों को जाना. इस बाइक रैली के माध्यम से युवाओं ने लोगों से अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का भी संदेश दिया.
भुआणा उत्सव के अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली