मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भुआणा उत्सव में निकाली गई बाइक रैली, ADM प्रियंका गोयल ने भी चलाई बाइक - Narmada bank Handia

दो दिवसीय भुआणा उत्सव के अंतर्गत बुधवार को एडीएम के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई, जिसमें हरदा के प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व से जुड़े स्थानों का भ्रमण किया गया, साथ ही युवाओं ने लोगों को बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का संदेश दिया.

adm-led-bike-rally-organized-under-bhuana-festival-in-harda
भुआणा उत्सव के अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली

By

Published : Jan 15, 2020, 3:14 PM IST

हरदा। शहर में मंगलवार से मनाए जा रहे दो दिवसीय भुआणा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहसिक गतिविधियों से जुड़े आयोजन किए जा रहे हैं. इसी के अंर्तगत बुधवार को जिले के तीनों ब्लॉक के युवाओं की टीमों ने बाइक रैली निकालकर जिले के प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व से जुड़े स्थानों का भ्रमण किया. साथ ही उनके महत्व से जुड़ी बातों को जाना. इस बाइक रैली के माध्यम से युवाओं ने लोगों से अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का भी संदेश दिया.

भुआणा उत्सव के अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली
हरदा के नेहरू स्टेडियम में तीनों ब्लॉक के युवाओं को जमा किया गया. जहां पर एडीएम डॉ प्रियंका गोयल ने बाइकर्स के साथ बाइक चलाकर रैली का नेतृत्व किया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह रैली कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को जिले की ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व से जुड़े धरोहरों से जोड़ने का एक माध्यम है. बता दें कि आयोजन के अंतिम दिन संत कबीर के भजनों की प्रस्तुति के लिए पद्मश्री से सम्मानित प्रह्लाद टिप्पणया नर्मदा तट हंडिया में अपनी प्रस्तुति देंगे. भुआणा उत्सव के समापन समारोह में मध्यप्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ आ रही हैं. साथ ही वे आयोजन के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details