हरदा।शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर अब प्रशासन सख्त हो गया है. कंटेनमेंट एरिया से आकर शहर के मेन मार्केट में दुकानें खोलकर व्यापार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को सील कर दिया है. साथ ही इस तरह की लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी है.
हरदा की सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन ने इस इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है. लेकिन वहां रहने वाले व्यापारियों ने कंटेनमेंट जोन से निकलकर शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में दुकानें खोली और व्यापार शुरू कर दिया. ऐसा करने पर तहसीलदार विंकी सिंहमारे ने बुधवार को नया बाजार क्षेत्र के मनोहर स्टोर और अमर डिपार्टमेंटल स्टोर को 14 दिन के लिए सील कर दिया है.
इनकी दुकानें सील
आपको बता दें, दुकानदारों के आस-पास के दुकानदारों और आम लोगों की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए मंगलवार को किराना और बेकरी के मालिक प्रकाश असरानी, रवि एजेंसी के मालिक सनी असरानी, वो टाइम बेकरी केक खेमचंद असरानी और आर्यन मोबाइल के मालिक देवदास असरानी की दुकानें सील कर दी हैं. इसी तरह बुधवार को मनोहर स्टोर के संचालक मनोहर लेखवानी और अमर डिपार्टमेंटल के संचालक की दुकान को सील किया है.
तहसीलदार सिंहमारे ने बताया, जो भी दुकानदार कंटेंटमेंट एरिया से बाहर आकर दुकान संचालित करता पाया गया, उसके खिलाफ प्रशासन के द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने कंटेंटमेंट एरिया में रहने वाले दुकानदारों से दुकान न खोलने की बात कही है. साथ ही थाना प्रभारी को दुकान खोलने वाले सभी दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है.