हरदा।नगरीय प्रशासन आयुक्त पी नरहरी के आदेश मिलने के अगले दिन ही नगर पालिका प्रशासन के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई कर कांग्रेस नेता की लीज पर ली गई जमीन खाली कराई.
कांग्रेस नेता एकनाथ अग्रवाल और उनके छोटे भाई गोपाल अग्रवाल के नाम से नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री के लिए सालों पहले ली गई लीज की भूमि पर एक तरफा कब्जे की कार्रवाई करते हुए उसे समतल कराने को जेसीबी और ट्रैक्टर चलाएं.
कांग्रेस नेता एकनाथ अग्रवाल की नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री की जमीन को खाली करा उस पर पालिका ने अपना बोर्ड लगाया साथ ही नगरपालिका के कब्जे की भूमि पर नगरपालिका स्वामित्व के कब्जे वाला बोर्ड लगाकर पालिका प्रशासन के द्वारा पालिका के अनुपयोगी सामान को उक्त भूमि पर रखने की कार्रवाई की है. बीते 31 मार्च 2019 को नर्मदा जिनी फैक्ट्री की भूमि की लीज अवधि समाप्त हो गई थी.
नगर पालिका के द्वारा जिनिंग फैक्ट्री की जमीन पर एकतरफा कब्जा लेने के बाद नगरपालिका कर्मचारियों के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की ओर बनी दीवार को तोड़कर रास्ता तैयार किया गया है. अब राजस्व विभाग इस कब्जे की भूमि पर सीमांकन के लिए अपनी कार्रवाई करेगा.
कब्जे की कार्रवाई के दौरान लीज हाजियों की ओर से मौके पर कोई नहीं पहुंचा. जिसके चलते नगर पालिका ने अधिकारियों की मौजूदगी में एक तरफा कब्जे की कार्रवाई की है.
मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने कहा कि मंत्री कमल पटेल ने अपने चुनाव की परवाह ना करते हुए सार्वजनिक मंच से नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री पर गरीबों के मकान बनाने और उसे नगर पालिका के कब्जे में लेने की बात कही थी, जो आज पूरी हुई है.
उन्होंने कहा कि मंत्री कमल पटेल गरीबों और किसानों के नेता हैं. उन्होंने जो भी वादे किए हैं, वह हर हाल में उसे पूरा करते हैं. उन्होंने नगरपालिका की इस कार्रवाई के लिए मंत्री कमल पटेल को बधाई दी है.