हरदा। बीजेपी विधायक कमल पटेल को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर पूरे जिले में खुशी का माहौल है. कोरोना संक्रमण के चलते पटेल समर्थकों ने खुशी जाहिर की है. वहीं विधायक पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने मुझे जो जिम्मेदारियां दी हैं, उन्हें में पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा.
कमल पटेल के मंत्री बनने पर हरदा में खुशी का माहौल - कृषि महाविद्यालय
बीजेपी विधायक कमल पटेल को शिवराज मंत्रिमंडल में जगह मिलने से हरदा जिले में खुशी का माहौल है.
![कमल पटेल के मंत्री बनने पर हरदा में खुशी का माहौल An atmosphere of happiness by becoming a minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6884294-thumbnail-3x2-i.jpg)
बीजेपी जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने कहा कि कमल पटेल के मंत्री बनने से जिले के विकास को नई गति मिलेगी. इस खुशी को कार्यकर्ता घरों के सामने दीप जलाकर मनाएं. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि पटेल किसानों और गरीबों के नेता हैं और वे मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.
ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्य अशोक राठौर ने मंत्री बनने पर कमल पटेल को बधाई दी. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पटेल जिले की जरुरत कृषि महाविद्यालय की स्थापना कर जिले के युवाओं को कृषि की उन्नत तकनीक जानने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेंगे.