हरदा। जिले के बैरागढ़ में नदी में नहाने गए एक 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही होमगार्ड और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और नाबालिग के शव को बाहर निकाला.
दोस्त के साथ नहाने गए नाबालिग की डूबने से मौत, होमगार्ड ने निकाला शव - etv bharat
हरदा के बैरागढ़ में एक 14 साल के लड़के की नदी में डूबने से मौत हो गई , बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्त के साथ अजनाल नदी पर नहाने गया था, जहां गहरे पानी में जाने से डूब गया.
बैरागढ़ निवासी मुकेश शर्मा का छोटा बेटा रोहित अपने दोस्त के साथ अजनाल नदी में नहाने गया था. जहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मृतक के साथी ने स्थानीय लोगों की दी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी.
सिविल लाइंस थाना प्रभारी का कहना है कि बालक डूबने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी. प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.