मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने दो बेटों सहित पी कीटनाशक दवा, कर्ज लेने के लिए पत्नी बना रही थी दवाब - पति ने दो बेटों सहित पी कीटनाशक दवा

एक पत्नी ने अपने पति से कर्ज लेने को कहा तो पति इतना दबाव में आ गया कि उसने अपने दो बेटों सहित जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद तीनों को भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया है.

District Hospital Harda
जिला अस्पताल

By

Published : Dec 23, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 9:53 PM IST

हरदा।रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक व्यक्ति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था. जिसके बाद तीनों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन ज्यादा हालात खराब होने के कारण तीनों को भोपाल रेफर कर दिया है. एसपी के अनुसार हरदा जिले के ग्राम मन्याखेड़ी का रहने वाला मुकेश भाटी मंडीदीप में रहकर मिस्त्री का काम करता है. उसकी पत्नी मोना ने अपने पति पर कहीं से कर्ज लेने को लेकर दवाब बनाया जिसके बाद नाराज पति मंडीदीप से हरदा आया ओर रेलवे प्लेटफार्म पर दोनों बेटों के साथ जहरीली दवा पी लिया. वहीं मामले में पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी ने पहले भी दो बार समूह लोन ले रखा है लेकिन उसे लौटाया नहीं है. उसकी पत्नी उस पर तीसरी बार लोन लेने का दवाब बना रही थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है.

पति ने दो बेटों सहित पी कीटनाशक दवा

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश गुर्जर ने बताया कि ग्राम मन्याखेड़ी के रहने वाले मुकेश और उसके दो बेटों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था. लेकिन यहां से उन्हें गंभीर हालत में भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं मामले में एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुकेश नाम के युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर दो बेटों सहित कीटनाशक दवा का सेवन किया है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details