हरदा । कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने ग्राम पलासनेर में मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ नियंत्रण अंतर्गत किए जा रहे नाला विस्तारीकरण के कार्य का निरीक्षण किया. ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण कर तालाब की पाल पुनः सुधारकर बनाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारी द्वारा जिले में नवाचार के अंतर्गत पंचायतों में तैयार किये जा रहे वृक्ष बैंक के लिए चयनित भूमि देखी गई. पलासनेर में शांतिधाम के पास उक्त भूमि का चयन किया गया है. इस दौरान उन्होंने चयनित भूमि को कांटों की बागड़ से संरक्षित करने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिलीप कुमार यादव द्वारा गुरुवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई. जिन ग्राम पंचायतों में योजनाओं की प्रगति असंतोषजनक थी, जिसके बाद वहां के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही पंचायत द्वारा किये जा रहे कई कामों की समीक्षा की गई.
बैठक में मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु लक्षित लेबर बजट के विरूद्ध वर्तमान प्रगति, प्रगतिरत कार्यों पर जारी किये गये मस्टर, नवीन प्रारंभ किये गये कार्यो व श्रम-सिद्धि अभियान अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों व अन्य ग्रामीणों को प्रदाय नवीन जाॅबकार्ड की भी समीक्षा की गयी. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक के आवास निर्माण की प्रगति व स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नवीन जोडे़ गये हितग्राहियों के शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी.