मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा से मंगलवार को भोपाल जांच के लिए भेजे गए 55 सैंपल - कोरोना वायरस

हरदा में किये गए सर्वे में 55 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए, जिसे देखते हुए जिले के कई क्षेत्रों को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है. वहीं डॉ नागवंशी ने बताया की जिले में 23 हजार 345 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 1 हजाप 380 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनकी निगरानी लगातार की जा रही है.

55 samples sent from Harda for Bhopal investigation on Tuesday
हरदा से मंगलवार को भोपाल जांच के लिए भेजे गए 55 सैंपल

By

Published : Apr 29, 2020, 12:38 PM IST

हरदा। जिले में मंगलवार को किये गए सर्वे में जांच के लिए भेजे गए 55 सैंपल भोपाल भेजे गए, जहां जिले के कई क्षेत्रों को कंटोनमेंट एरिया और बफर जोन घोषित किया जा रहा है. जिसे देखते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से 55 सैंपल मंगलवार को भेजे गए हैं. मंगलवार तक जिले से कुल 99 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 38 की रिपोर्ट नेगेटिव और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बाकी की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं डॉ नागवंशी ने बताया की जिले में 23 हजार 345 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 1 हजार 380 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनकी निगरानी की जा रही है.

भटपुरा गांव को किया गया कंटोनमेंट एरिया घोषित

जिले के भटपुरा गांव को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है और भटपुरा के आस-पास के डगावा भट्ट, कालकुण्ड, मुहाडिया और घोघड़ा खुर्द में 14 टीमें गठित की गई हैं जो प्रतिदिन गांव में सभी परिवारों के लोगों की लाइन लिस्टिंग करेंगे और सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर रजिस्टर में दर्ज करेंगे. यदि किसी भी व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो इसकी सूचना भी देंगे.

छीपाबड़ और हरिपुरा के दो परिवारों को किया क्वॉरेंटाइन

वहीं खिरकिया तहसीलदार अलका एक्का ने बताया की मंगलवार को छीपाबड़ और हरिपुरा के दो परिवारों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिले की खिरकिया तहसील के ग्राम छीपाबड़ वार्ड 12 के एक परिवार को इटारसी के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने और ग्राम चारुवा के हरिपुरा के एक व्यक्ति को हरदा में क्वॉरेंटाइन किया गया था लेकिन वो वहां से बिना बताए आ गया था, जिसके चलते उसे ओर उसके परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कई स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया क्वॉरेंटाइन

बता दें कि ग्राम भटपुरा निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक का उपचार करने वाले डॉक्टर मनीष शर्मा, डॉ भरत यादव, डॉ विनोद धनवा सहित 20 नर्सिंग स्टॉफ और एक सफाईकर्मी और वार्ड ब्वॉय सहित 25 कर्मचारियों का सेंपल लेकर सभी को नगर की होटल राज रेसीडेंसी में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कोरोनो महामारी से लड़ रहे जिला अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के योद्धाओं को क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान उनकी स्थिति को जानने के लिए टिमरनी विधायक शाह होटल राज रेसीडेंसी पहुंचें. इस दौरान जिला कोरोनो प्रभारी डॉ मनीष शर्मा भी उनके साथ थे, इस दौरान विधायक शाह ने सभी के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की.

58 मदूरों को जिला प्रशासन ने बसों से घर भेजा

राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं और जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। मंगलवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय हरदा से प्रदेश के विभिन्न जिलों के 58 मज़दूरों को 2 बसों के द्वारा रवाना किया गया. मिली जानकारी के अनुसार कटनी के 26, मंडला के 3, शहडोल के 4, उमरिया के 3, सागर के 5, सिवनी के 4, नरसिंहपुर के 1, दमोह के 5 व पन्ना के 7 व्यक्तियों को 2 बसों के द्वारा उनके गृह जिलों में भेजा गया है. इनमें से अधिकतर मजदूर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से हरदा पहुंचे थे. जिला प्रशासन ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में इनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की थी जहां इन सभी को बसों में बिठाकर घर भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details