मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी के 40 मोबाइल चोरी, आरोपी गिरफ्तार - एसपी मनीष कुमार अग्रवाल

हरदा जिले में व्यापारी के 40 मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

mobile theft
मोबाइल चोरी

By

Published : Feb 7, 2021, 4:41 PM IST

हरदा। व्यापारी से 40 मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, होशंगाबाद जिले का रहने वाला व्यापारी मनीष जैन 40 मोबाइल खरीद कर बस से जा रहा था. इसी दौरान उसे नींद लग गई. इसी मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से भरा बैग चुरा लिया. मामले की जानकारी लगते ही पीड़ित ने बैग चोरी की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल चुराने वाले आरोपी सद्दाम नसरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

व्यापारी मनीष जैन ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर से 27 जनवरी की रात लक्ष्मी बस से सिवनी मालवा के लिए निकला था. इस दौरान उसके पास दुकान में बिक्री के लिए खरीदे गए अलग-अलग कंपनियों के 40 मोबाइल थे. जब वह बस में सवार हुआ. उसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास की ही सीट पर बैठ गया. देर रात नींद लगने के चलते अज्ञात व्यक्ति मोबाइल से भरा बैग लेकर फरार हो गया.

मनीष कुमार अग्रवाल, एसपी
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी मनीष जैन के पड़ोस में बैठने वाले आरोपी सद्दाम नसीरुद्दीन साईं मंदिर हरदा के पास उतरा था, जिसे सीसीटीवी कैमरे में बैग ले आते देखा गया. वह एक कॉलोनी में मिस्त्री का काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details