हरदा। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से आखिरकार जवाहर नवोदय विद्यालय बरपेटा असम से जिले के 23 बच्चे वापस लौट आए हैं. इनमें 16 बालक तथा 7 बालिकाएं शामिल हैं. तहसीलदार खिरकिया अलका एक्का ने बताया कि ये छात्र-छात्राएं रविवार रात शिक्षकों के साथ बस द्वारा नवोदय विद्यालय चारुवा पहुंचे. सभी बच्चों तथा शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया गया है, सभी स्वस्थ हैं. बच्चों को 14 दिन के लिए विद्यालय परिसर में ही क्वारंटाइन किया गया है. 14 दिन के बाद सभी को घर भेजा जाएगा. सभी बच्चों एवं उनके परिजनों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.
असम से लौटे हरदा नवोदय विद्यालय के 23 विद्यार्थी, सभी को किया गया क्वारंटाइन
जवाहर नवोदय विद्यालय बरपेटा असम से हरदा के 23 स्टूडेंट वापस लौटे हैं, ये बच्चे लॉकडाउन लगने के बाद घर नहीं लौट पाए थे.
उल्लेखनीय है कि ये सभी बच्चे नवोदय विद्यालय चारुवा में अध्ययनरत हैं. माइग्रेशन व्यवस्था के अंतर्गत 9वीं कक्षा में ये सभी एक वर्ष के लिए नवोदय विद्यालय बरपेटा असम गए थे. वहां से भी 23 बच्चे चारुवा आए थे. लॉकडाउन के कारण परीक्षा खत्म होने पर भी बच्चे अपने-अपने घर नहीं जा पाए थे. दोनों जिलों के प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय कर व्यवस्था बनाई गई थी. चारुवा से असम के बच्चे शिक्षकों के साथ बस द्वारा पटना तक गए थे. इसी प्रकार असम से हरदा के बच्चे बस द्वारा पटना तक आए. पटना में दोनों विद्यालयों के शिक्षक अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लेकर अपने जिलों के लिए रवाना हुए.
वहीं दूसरी ओर प्रशासन के अमले ने शहर में पैदल भ्रमण कर नागरिकों को बाजार और बैंकों में जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई. साथ ही तहसीलदार अलका एक्का ने बाजार क्षेत्र सहित सभी दुकानदारों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को भी कहा. खिरकिया एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वैष्णवी ट्रेडर्स के संचालक के घर पर बने गोदाम में तम्बाकू, गुलकंद आदि सामग्री पाए जाने पर गोदाम को सील किया गया. इस दौरान छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह सहित राजस्व और पुलिस अमला मौजूद रहा.