हरदा। जिले के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. प्रशासन के द्वारा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम पोखरनी निवासी सब्जी का व्यापार करने वाले एक युवक और ग्राम आलमपुर निवासी एक कंडक्टर और उसके हेल्पर भाई सहित तीन बच्चों को कोरोना का संदिग्ध मान कर पूरे परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. डॉक्टर्स के द्वारा उन सभी को कोरोना का संक्रमित मानकर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिसके चलते प्रशासन और ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर आई है. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि जिले से अभी तक भेजे गए सभी 20 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जिले में अभी कोई भी मरीज कोरोना वायरस संक्रमण हेतु पॉजिटिव नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में 14 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी. जिन 6 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष थी, उन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं.