ग्वालियर। कोरोना महामारी के कारण करीब 11 महीने से बंद चिड़ियाघर सोमवार से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. चिड़ियाघर में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सैलानियों को प्रवेश दिया गया. किसी भी सैलानी को बिना मास्क और हैंड सेनेटाइ के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. करीब 11 महीने बाद चिड़ियाघर में 1500 से ज्यादा सैलानियों ने चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों का दीदार किया.
चिड़ियाघर प्रभारी डा. उपेन्द्र यादव ने बताया कि चिड़ियाघर को प्रारंभ करने को लेकर जू अथॉरिटी से अनुमति प्राप्त होने के बाद ही 11 महीने बाद चिड़ियाघर आम दर्शकों के लिए खोला गया है. 11 महीने के दौरान वन्य प्राणियों का प्राकृतिक आवास विकसित किया गया है. एनवायरमेंटल एनरिचमेंट का कार्य किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप नई सज-धज के साथ चिड़ियाघर का शुभारंभ किया गया हैं.