मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'युवा स्वाभिमान यात्रा' की शुरूआत कल से, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कमलनाथ पर साधा निशाना - Minister Praduman Singh Tomar statement

ग्वालियर-चंबल अंचल में बीजेपी युवा मोर्चा 'युवा स्वाभिमान यात्रा' की मंगलवार से शुरूआत करने जा रही है. इसे लेकर मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं से किए हुए वादों को पूरा नहीं किया. इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को कमलनाथ से सजग रहने के लिए जागरूक किया जाएगा.

'Yuva Swabhimaan Yatra' begins tomorrow in gwalior
मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कमलनाथ पर साधा निशाना

By

Published : Sep 14, 2020, 7:49 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे से पहले बीजेपी युवा मोर्चा 'युवा स्वाभिमान यात्रा' की शुरुआत करने जा रही है. बीजेपी युवा मोर्चा 27 विधानसभा सीटों पर पिछली कांग्रेस सरकार की गई वादाखिलाफी और युवाओं की सम्मान की लड़ाई के लिए विधानसभा स्तर पर युवा स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत 15 सितंबर से करेगा.

मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कमलनाथ पर साधा निशाना

यात्रा के दौरान 'झूठ बोले कौवा काटे' अभियान के माध्यम से पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जहां जाएंगे, वहां युवा मोर्चा के युवाओं के माध्यम से उनसे जवाब मांगेंगे और उनके प्रवास का विरोध करेंगे. इसे लेकर मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का कहना है कमलनाथ सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है. कांग्रेस ने जो युवाओं को रोजगार के लिए वादा किया था, वह पूरा नहीं कर पाई. इसी के चलते इन युवाओं को इस यात्रा के माध्यम से जगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details