ग्वालियर। 2 मार्च को मध्यप्रदेश का बजट पेश होने वाला है. इस बजट को लेकर मध्य प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीद है. क्योंकि कोरोना काल के बाद यह पहला बजट है. इस बजट को लेकर आम लोगों के साथ-साथ युवाओं को काफी उम्मीद है. यही वजह है कि ईटीवी भारत में चौपाल के जरिए युवाओं से बातचीत की. उनसे जाना कि आने वाले बजट से कितनी उम्मीद है और वह क्या सोचते हैं.
MP Budget 2021: बजट से युवाओं की उम्मीद - ग्वालियर युवाओं की उम्मीद
दो मार्च को मध्यप्रदेश का बजट पेश होने वाला है. इस बजट को लेकर कई वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. वहीं ग्वालियर के युवाओं ने भी बताया कि उन्हें एमपी के बजट से क्या उम्मीदे हैं?
सरकार को महिला और छात्रों की सुरक्षा पर देना चाहिए ध्यान
छात्राओं का कहना है कि इस बजट में प्रदेश सरकार को महिलाओं के रोजगार के साथ-साथ सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि जिस तरीके से प्रदेश में रोज मेला और छात्राओं के साथ छेड़खानी, दुष्कर्म और लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही है. प्रदेश में महिलाएं और छात्राएं खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस करती हैं. आए दिन उनके साथ घटनाएं हो रही है. इसलिए सरकार को महिलाएं और छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बजट में कुछ ना कुछ प्रावधान जरूर करना चाहिए.
डीजल और पेट्रोल पर लगे टैक्स को कम करना चाहिए
युवाओं का कहना है कि लगातार प्रदेश में महंगाई सबसे ऊपर पहुंच रही है. डीजल-पेट्रोल के दाम 100 रुपए से ऊपर पहुंच चुके हैं तो वही सिलेंडरों के दाम भी एक हजार के आसपास आ चुके हैं. जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों को सही तरीके से नहीं पढ़ा पा रहे हैं. इसलिए सरकार को इस महंगाई पर रोक लगाना चाहिए, जिससे गरीबों और आम आदमी के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.
बेरोजगार युवाओं को उद्योग खोलने के लिए सरकार की तरफ से मिली चाहिए मदद
युवाओं का कहना है कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. अच्छे पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. इसलिए सरकार को बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की तरफ से मदद मिली चाहिए. बेरोजगार युवा खुदा का धंधा या उद्योग स्थापित कर सके. उसके लिए सरकार को आसान तरीके से लोन देना चाहिए, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें.