मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 जुलाई को प्रदेश सरकार पेश करेगी बजट, जानें क्या हैं युवाओं की उम्मीदें ? - mp breaking

15 साल बाद कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश में अपना बजट पेश करने जा रही है, इस बजट को लेकर सबसे ज्यादा युवाओं को उम्मीद है कि बेरोजगार युवाओं के लिए प्रदेश सरकार कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएगी.

10 जुलाई को प्रदेश सरकार पेश करेगी बजट

By

Published : Jul 8, 2019, 8:59 PM IST

ग्वालियर। वित्त मंत्री तरुण भनोत 10 जुलाई को प्रदेश सरकार का बजट पेश करेंगे. इस बजट को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीद युवाओं को है. युवाओं ने प्रदेश सरकार से इस बजट में रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए प्रावधान करने की मांग की है.

10 जुलाई को प्रदेश सरकार पेश करेगी बजट

युवाओं का कहना है कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी विकराल रूप लेती जा रही है. सरकार हर बार युवाओं को भरोसा दिलाती है, लेकिन न तो अभी सरकारी नौकरियों की वैकेंसी निकाल रही है और न हीं इसके लिए कोई ठोस कदम उठाए है. संविदा शिक्षक की भर्ती भी अधर में लटकी हुई है. इससे हजारों युवा यह आस लगाए बैठे हैं, कि प्रदेश सरकार कब इन भर्तियों को पूरा करेगी, लेकिन इन पर भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. उनका कहना है सरकार चुनाव के समय तो वादा करती है, लेकिन उसके बाद युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं देती है और न ही रोजगार का इंतजाम करती है.


मध्यप्रदेश में हर विभाग में जगह खाली है, फिर भी भर्तियां हो नहीं हो रही है. कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान वादा किया था, कि युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन अभी तक सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए कोई भी रोजगार मुहैया नहीं कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details