ग्वालियर। बाड़े के अंदर झाड़ियों में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जनकगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की. आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त की गई, तो पता चला कि मृतक का नाम गौरव सोनी है, जो स्मैक पीने का आदी था. पुलिस ने आशंका जताई है कि स्मैक पीने को लेकर मृतक और उसके साथियों के बीच झगड़ा हुआ होगा, जिससे उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
भोपाल में मुंबई निवासी युवक की चाकू मारकर हत्या, शादी में शामिल होने आया था मृतक