मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला खून से लथपथ शव, पुलिस जांच में जुटी - जनकगंज पुलिस

ग्वालियर शहर में एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

youth-dead-body-found-in-bushes
खून से लथपथ मिला शव

By

Published : Jun 16, 2021, 1:09 PM IST

ग्वालियर। बाड़े के अंदर झाड़ियों में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जनकगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की. आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त की गई, तो पता चला कि मृतक का नाम गौरव सोनी है, जो स्मैक पीने का आदी था. पुलिस ने आशंका जताई है कि स्मैक पीने को लेकर मृतक और उसके साथियों के बीच झगड़ा हुआ होगा, जिससे उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.


भोपाल में मुंबई निवासी युवक की चाकू मारकर हत्या, शादी में शामिल होने आया था मृतक

आरोपियों की तलाश शुरू



दरअसल, 25 वर्षीय युवक गौरव सोनी का शव कुशवाहा बाड़े की झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो पता चला कि मृतक मंगलवार रात से घर नहीं आया था. परिजनों को लगा कि हर बार की तरह वह कहीं चला गया होगा, लेकिन अगले दिन उसकी बॉडी झाड़ियों में पड़ी मिली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details