मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन - diesel petrol price

ग्वालियर में शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन फूलबाग चौराहे से शुरू हुआ, जो नदी गेट पर खत्म हुआ.

Youth Congress protests
युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 22, 2021, 4:17 PM IST

ग्वालियर।देशभर में सबसे महंगा डीजल पेट्रोल मध्यप्रदेश में मिल रहा है, इसे लेकर आज युवा कांग्रेस ने ग्वालियर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में चार पहियों के ठेले पर मोटरसाइकिल पर माला पहनाई गई, इसके साथ ही बैलगाड़ी को भी विरोध के रुप में चला रहे थे. युवा कांग्रेस का यह प्रदर्शन फूलबाग चौराहे से शुरू हुआ. जो नदी गेट पर खत्म हुआ.

विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

होगा उग्र आंदोलन- युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने साथ बैलगाड़ी भी लेकर पहुंचे. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेबरन सिंह कंसाना ने कहा कि डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. आम जनता महंगाई के बोझ तले दबी हुई है. लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. युवा कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही डीजल पेट्रोल के दामों को नियंत्रित नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details