मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पीएम का फूंका पुतला, छीनाझपटी में झुलस गया चेहरा - ग्वालियर न्यूज

बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका, इस दौरान पुतला छीनने की कोशिश में युवा कांग्रेस महासचिव आकाश राजावत झुलस गए.

Youth Congress burnt effigy of PM on unemployment in gwalior
युवा कांग्रेस ने पीएम का जलाया पुतला

By

Published : Jan 27, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:35 PM IST

ग्वालियर। फूलबाग चौराहे पर सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया, बेरोजगारी के खिलाफ पीएम का पुतला फूंकने से रोकने की पुलिस ने भी बहुत कोशिश की, इस दौरान पुतला छीनने की कोशिश में एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता झुलस गया. उसके साथियों ने टूथपेस्ट लगाकर उसका प्राथमिक उपचार किया.

युवा कांग्रेस ने पीएम का जलाया पुतला

युवा कांग्रेस कार्यकर्ता निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक फूलबाग चौराहे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका, फूलबाग चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनने की कोशिश की, तभी किसी ने पुतले को आग लगा दी. पुतले में अति ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते उसमें तेजी से आग लग गई, जिससे युवा कांग्रेस के महासचिव आकाश राजावत का चेहरा झुलस गया.

आकाश राजावत का कहना है कि पुतला दहन कर केंद्र सरकार को संदेश दिया है कि अगर बेरोजगारी कम नहीं हुई तो युवा कांग्रेस सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करेगा.

Last Updated : Jan 27, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details