मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्जदार से परेशान होकर एक व्यक्ति ने जहर खाकर की खुदखुशी, पुलिस जांच में जुटी - जनकगंज थाना क्षेत्र

ग्वालियर के गोल पहाड़िया पर रहने वाले एक व्यक्ति ने कर्जदार से परेशान होकर आत्महत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गयी है.

youth committed suicide in Gwalior
व्यक्ति ने जहर खाकर की खुदकुशी

By

Published : Mar 7, 2020, 11:35 PM IST

ग्वालियर। शहर में कर्जदार से परेशान एक व्यक्ति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. परिजनो ने प्रताड़ना का आरोप वासुदेव गुर्जर नाम के एक व्यक्ति पर लगाया है. मृतक ने वासुदेव से दो लाख रुपये उधार लिए थे. समय निकल जाने पर वह उसे प्रताड़ित कर रहा था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

व्यक्ति ने जहर खाकर की खुदकुशी

दरअसल जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया पर रहने वाला राजू जाटव नाम का व्यक्ति मजदूरी करता था. कर्जदार से परेशान होकर राजू ने जहर खा लिया और घरवालों को जहर खाने की बात कही. जिसके बाद परिजन उसे जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे. लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची.

परिजनों का आरोप था कि राजू ने कुछ महीनों पहले पास में रहने वाले वासुदेव गुर्जर से दो लाख रुपए ब्याज पर लिए थे और 20 फरवरी 2020 में वापस देने का वादा किया था. लेकिन समय निकल जाने के बाद वासुदेव राजू से पैसे वापस मांगने लगा और पैसे वापस नहीं देने पर घर खाली कर ताला लगाने की बात कहने लगा जिससे राजू परेशान था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details