ग्वालियर।शहर के उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने चादर से फांसी का फंदा बनाया और सीलिंग फेन से लटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट के अलावा एक मोबाइल मिला है. जिसमें उसने घटना का ब्यौरा दर्ज किया है. लेकिन मोबाइल लॉक होने के कारण फिलहाल उसमें दर्ज सच का खुलासा नहीं हो सका है.
छत्तीसगढ़ के रहने वाले युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में मानसिक प्रताड़ना का जिक्र - ग्वालियर न्यूज
छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली, युवक ने चादर से फांसी का फंदा बनाया और सीलिंग फेन से लटककर अपनी जान दे दी, पुलिस को मौके से सुसाइड नोट के अलावा एक मोबाइल भी मिला है.
मृतक अपने भाई के साथ छत्तीसगढ़ में रहता है. वह 12वीं के एग्जाम के लिए ग्वालियर आया था. लॉकडाउन लग जाने से वह ग्वालियर में फंसकर रह गया. मृतक के भाई ने बताया कि रोज की तरह अपने कमरे में चला गया, जब उसने कमरे का गेट नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा गया और जब अंदर जाकर देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था. उसे अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें एकता और बॉबी नामक दो लोगों का जिक्र है और दोनों पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया है. जिसमें मरने से पहले उसने पूरा वाकया रिकॉर्ड किया है, लेकिन मोबाइल में लॉक लगा हुआ है पुलिस को अभी यह भी तय करना है कि जो सुसाइड नोट मिला है उसमें हैंडराइटिंग अमन की है या किसी और युवक की .