ग्वालियर।हजीरा थाना पुलिस पर एक युवक ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उसे पिछले कई दिनों से चोरी का जुर्म स्वीकार करने के मकसद से हजीरा पुलिस परेशान कर रही है. दो बार उसे थाने में बुलाकर पीटा भी गया है. उसने थाना प्रभारी आलोक परिहार और वहां के स्टाफ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मल्लगढ़ा क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा शर्मा ने रविवार को एक वीडियो वायरल करके घटना की जानकारी दी है. यह वीडियो उसने अस्पताल में बनाया है.
प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक, हजीरा थाना पुलिस उसे किसी अन्य युवक के साथ मिलकर चोरी की घटना में अपना हाथ होने का दावा करने के लिए मजबूर कर रही है. जबकि वह चोरी की किसी भी घटना में शामिल नहीं रहा है. युवक कृष्णा शर्मा का कहना है कि उसे पुलिस ने दो बार थाने में बुलाकर बुरी तरह पीटा है. वह रोजाना की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है.