मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबरदस्ती जुर्म कबूल करवा रही थी पुलिस, प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास - ग्वालियर में आत्महत्या की कोशिश

ग्वालियर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Hazira Police Station
हजीरा थाना पुलिस

By

Published : Jul 26, 2021, 12:06 AM IST

ग्वालियर।हजीरा थाना पुलिस पर एक युवक ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उसे पिछले कई दिनों से चोरी का जुर्म स्वीकार करने के मकसद से हजीरा पुलिस परेशान कर रही है. दो बार उसे थाने में बुलाकर पीटा भी गया है. उसने थाना प्रभारी आलोक परिहार और वहां के स्टाफ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मल्लगढ़ा क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा शर्मा ने रविवार को एक वीडियो वायरल करके घटना की जानकारी दी है. यह वीडियो उसने अस्पताल में बनाया है.

प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक, हजीरा थाना पुलिस उसे किसी अन्य युवक के साथ मिलकर चोरी की घटना में अपना हाथ होने का दावा करने के लिए मजबूर कर रही है. जबकि वह चोरी की किसी भी घटना में शामिल नहीं रहा है. युवक कृष्णा शर्मा का कहना है कि उसे पुलिस ने दो बार थाने में बुलाकर बुरी तरह पीटा है. वह रोजाना की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है.

जब मां-बाप ही नहीं रहेंगे तो 'मैं जीकर क्या करुंगा'

पुलिस ने रविवार को भी कृष्णा को थाने बुलाया था. थाने से लौटकर कृष्णा शर्मा ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. घरवालों ने उसकी हालत बिगड़ती देखी तो उसे जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां युवक ने पलंग पर लेटे-लेटे परिजनों की मदद से अपना वीडियो बनाया है. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. यह वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंचा है. हालांकि युवक ने किस विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है यह पता नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details