ग्वालियर। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास जारी है. व्यस्ततम मार्गों पर अफसरों के दौरे के बाद अब चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ को भी बदलने का निर्णय लिया गया है. बताया गया कि अब जो डूयुटी के दौरान जो सबसे अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था रखेगा. उसे हीरो ऑफ द वीक का खिताब दिया जाएगा और शिकायत मिलने पर दंड दिया जाएगा.
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नई पहल, यातायात ठीक रखा तो मिलेगा हीरो ऑफ द वीक का अवार्ड - improve traffic system
ग्वालियर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस स्टाफ को भी बदलने की तैयारी साथ ही अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मी को हीरो ऑफ द वीक से नवाजा जाएगा.
![ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नई पहल, यातायात ठीक रखा तो मिलेगा हीरो ऑफ द वीक का अवार्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4512350-thumbnail-3x2-gw.jpg)
शहर के चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए तैनात पुलिसकर्मी अक्सर जमघट लगा कर खड़े नजर आते हैं. आईजी राजा बाबू सिंह ने इस लापरवाही पर सूबेदार और सिपाही को निलंबित किया था. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों और यातायात के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें ट्रैफिक डीएसपी ने बड़ी समस्या बताते हुए कहा चौराहों पर जो स्टाफ तैनात है उसमें से कई उम्र दराज है. यह लोग ड्यूटी के घंटे पूरे करते है. सड़क किनारे खड़ी होकर ड्यूटी के घंटे पूरे करने वाले पुलिसकर्मियों को यातायात थाने और अन्य कार्यालय में पदस्थ कर नई उम्र के सूबेदार, एएसआई, एसआई और सिपाहियों को फील्ड में तैनात किया जाएगा.
इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल निर्देशित किया कि ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर उन्हें एसपी कार्यालय में पदस्थ किए जाएं. साथ ही एक सप्ताह में पांच सूबेदार और 20 सिपाही तैनात किए जाएं. इसके साथ ही आईजी राजा बाबू का कहना है कि पुलिसकर्मी अपने इलाके में ट्रैफिक सुधार की दिशा में बेहतर काम करेगा उसे हीरो ऑफ द वीक से नवाजा जाएगा और शिकायत मिलने पर दंड दिया जाएगा.