मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक को बदमाशों ने मारी गोली, बीच-बचाव करने वाले पड़ोसी पर भी फायरिंग - Jaderua Dam

ग्वालियर में बदमाश बेखौफ हैं. आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक युवक को घेरकर पहले मारपीट की और फिर गोली चला दी. बदमाशों ने बीच बचाव करने आए पड़ोसी पर भी फायरिंग की. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी.

बदमाशों ने चलाई गोली, दो व्यक्ति घायल

By

Published : Sep 1, 2019, 9:29 AM IST

ग्वालियर। पुरानी रंजिश के चलते हत्यार बंद बदमाशों ने युवक पर गोली चला दी, जिसमें बीच-बचाव करने आए पड़ोसी पर भी बदमाशों ने गोली चला दी. दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बदमाशों ने चलाई गोली, दो व्यक्ति घायल

जिले के जड़ेरुआ बांध में रहने वाले नरेंद्र शर्मा घास लेकर घर जा रहा थे, इसी दौरान हथियार बंद बदमाशों ने युवक को रोककर पहले मारपीट की और फिर गोली मार दी. पड़ोसी हजारीलाल बीच-बचाव करने आए तब बदमाशों ने उसे भी सीने में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

पुलिस की जांच पड़ताल से पता चला कि हमला करने वाले रवि शर्मा और राकेश शर्मा ने नरेंद्र शर्मा और उसके पड़ोसी हजारीलाल पर गोली चलाई है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

घायल नरेंद्र शर्मा के भाई के मुताबिक उसके छोटे भाई के साथ कुछ दिन पहले ही आरोपियों के साथ विवाद हुआ था, जिसमें आरोपी ने उनके भाई के साथ मारपीट की थी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की और पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में लगातार आरोपी राजीनामा करने का दबाव डाल रहे थे, जिसके चलते आरोपियों ने आज युवक नरेंद्र शर्मा को घेर कर मारपीट करते हुए गोली मार कर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details