ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में शादी का झांसा देकर युवक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवक लंबे समय से युवती का शोषण कर रहा था. जब पीड़िता ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Case registered against accused of rape in Gwalior
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. फिलहाल फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
बहोड़ापुर थाना प्रभारी
बहोड़ापुर थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने कहा कि ग्वालियर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला युवक के साथ लिविंग में रह रही थी. इस दौरान युवक महिला को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. लेकिन ज्यादा समय बीत जाने के बाद महिला ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.