मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में अकेला पाकर छात्रा के साथ युवक ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज - Ghatigaon police station area

ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र एक युवक द्वारा छात्रा से उसके घर में घुस कर छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज की गई हैं. इस पर पुलिस आरोपी छात्र की तलाश कर रही हैं.

Gwalior
Gwalior

By

Published : Mar 7, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 8:36 AM IST

ग्वालियर। घर में अकेली पाकर छात्रा के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ के समय छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और मनचले युवक को चांटा मारकर शोर मचाया. शोर सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इसको देख आरोपी मौके से फरार हो गया. इस दौरान आरोपी युवक घबराहट में वह अपना मोबाइल छोड़कर भाग निकला. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल जब्त कर छात्रा की शिकायत पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं.

छात्रा को घर में अकेला पाकर उठाया मौके का फायदा

दरअसल घाटीगांव थाना क्षेत्र इलाके के सिमरिया टांका में रहने वाली 17 वर्षीय 11वीं क्लास की छात्रा की मां और पिता शुक्रवार को खेत पर काम करने गए हुए थे. उस वक्त घर पर छात्रा अकेली थी उसे अकेला देखकर पास में रहने वाला एक युवक घर में घुस आया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवक छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा लेकिन छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी और मनचले से अपना हाथ छुड़ाकर उसे एक चांटा मार दिया. साथ ही छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

इस शोर को सुनकर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए जिससे डरकर आरोपी युवक डरकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने युवक का मोबाइल को जब्त कर छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशे का आदी है और पहले भी वह छात्रा का रास्ते में पीछा करता रहा हैं.

Last Updated : Mar 7, 2021, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details