ग्वालियर। जिले के मोहना क्षेत्र में एक ट्रक चालक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई, उसकी लाश स्टोन पार्क क्षेत्र में पत्थर के नीचे दबी हुई मिली. युवक की इसी रविवार को होनी थी इंगेजमेंट.
स्टोन पार्क क्षेत्र में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, आज ही होनी थी युवक की सगाई - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर। जिले के मोहना क्षेत्र में एक ट्रक चालक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, उसकी लाश स्टोन पार्क क्षेत्र में पत्थर के नीचे दबी हुई मिली. इसी रविवार को युवक की सगाई होनी थी.
दरअसल मोहना क्षेत्र में रहने वाला अजीम खान पत्थर को लाने ले जाने का काम करता था और एक ट्रक पर ड्राइवर था. लेकिन रविवार को उसकी लाश स्टोन पार्क क्षेत्र में मिली. लाश के आस-पास पत्थर पड़े थे जो खून से लथपथ थे. शुरुआती जांच में पुलिस ने अजीम खान नाम के शख्स की हत्या का अंदेशा जताया है.
मोहना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब ऐसे लोगों की तलाश कर रही है जो अजीम खान के नजदीकी थे. खास बात ये है कि इसी रविवार को ही अजीम खान की इंगेजमेंट होनी थी. जिसके लिए घरवाले तैयारी करके बैठे हुए थे.