ग्वालियर।माता-पिता की डांट से नाराज होकर एक युवक ने किले से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को किले की तलहटी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
माता-पिता की डांट: किले से कूदकर बेटे ने दी जान - GWALIOR NEWS
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मेजर कॉलोनी गदाईपुरा में माता पिता की डांट से नाराज होकर एक 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली.
दरअसल जिले के बहोड़ापुर थाना इलाके के मेजर कॉलोनी गदाईपुरा में रहने वाले 20 वर्षीय साहिल राठौर नाम के युवक ने अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर आज सुबह ये कदम उठाया.
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक ट्रक ड्राइवर था. परिजनों का कहना है कि सुबह साहिल को किसी बात के लिए डांट दिया गया था. जिसके बाद वह नाराज होकर किले पर चला गया, जहां वह किले के ऊपर से कूद रहा था उस दौरान युवक के परिचितों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं सुनी और किले से कूद कर आत्महत्या कर ली.