ग्वालियर। कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, ग्वालियर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके इस निर्णय का विरोध करना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयविलास पैलेस के गेट पर सिंधिया का पुतला दहन किया.
सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से खफा कांग्रेसियों ने जयविलास पैलेस के गेट पर फूंका पुतला - युवा कांग्रेस
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयविलास पैलेस के गेट पर सिंधिया का पुतला दहन किया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
युवा कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जयविलास पैलेस के गेट पर पहुंचे और सिंधिया का पुतला दहन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के नेता अभिषेक शर्मा का कहना था कि सिंधिया ने कांग्रेस को धोखा दिया है, जिसको लेकर उनमें गहरा आक्रोश है.