मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

12 सौ मजदूरों को लेकर शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन - लॉकडाउन

शुक्रवार को ग्वालियर जिले के करीब 12 सौ मजदूर घर पहुंचेंगे. श्रमिक स्पेशल ट्रेन इन मजदूरों को लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी...

indore
इंदौर न्यूज

By

Published : May 7, 2020, 7:04 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन से मध्यप्रदेश के हजारों मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. इन मजदूरों की घर वापसी की कवायद शुरू कर दी गई है. इस क्रम में शुक्रवार को तड़के श्रमिक स्पेशल ट्रेन ग्वालियर पहुंचेगी.

पंजाब से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 12 सौ से ज्यादा मजदूरों को लेकर आ रही इस ट्रेन की अगवानी के लिए सुबह ही पुलिस प्रशासनिक अमला और चिकित्सकों का दल स्टेशन पर पहुंच जाएगा. जहां मजदूरों की स्क्रीनिंग के बाद सही हालत में मिलने पर उनके गृह जिलों में विशेष स्थानों से रवाना किया जाएगा. यदि किसी मजदूर में सर्दी और बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. इसकी तैयारियां प्रशासन ने पहले से ही कर रखी हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन में मध्य प्रदेश के कई श्रमिक उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. उत्तर भारत में फंसे श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को तड़के आएगी. इसको लेकर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य अमले ने एक बैठक भी की है. मजदूरों को लेकर आ रही ट्रेन की देखरेख के लिए रणनीति बनाई गई है.

जिला प्रशासन का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि किन-किन जिलों के कितने कितने मजदूर हैं, लेकिन ये मजदूर बारह सौ से ज्यादा हैं. ग्वालियर स्टेशन पर ही उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी और सुबह का भोजन भी उन्हें स्टेशन पर ही कराया जाएगा. संदिग्ध मरीजों का चिकित्सीय दल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखकर उनका कोरोना टेस्ट करेगा. इससे पहले झांसी से एडीआरएम बुधवार को ग्वालियर स्टेशन पहुंचे थे और विशेष श्रमिक ट्रेन के आने की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन से चर्चा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details