हैदराबाद एनकाउंटर के बाद ग्वालियर की महिलाएं भी खुश, हैदराबाद पुलिस का जताया आभार - Telangana news
हैदराबाद एनकाउंटर से महिलाएं खासा खुश हैं. ग्वालियर में भी महिलाओं ने अपनी खुशी जताते हुए कहा कि पुलिस और कानून का खौफ जब तक दरिंदों के बीच पैदा नहीं होगा तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.
महिला डॉक्टर के आरोपियों के एन्काउंटर पर ग्वालियर कि छात्राओं ने जताई खुशी
ग्वालियर। हैदराबाद में हुए एनकाउंटर से ग्वालियर की महिलाएं भी खुश हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अपनी राय देते हुए कहा कि तेलंगाना पुलिस ने अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है. जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. दूसरे मामलों में भी पुलिस को ऐसे ही करना चाहिए तभी अपराधियों के मन में कानून का खौफ होगा.