ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ग्वालियर में सोमवार को सुबह महिला मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया. प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस महिला मैराथन को हरी झंडी दिखाई.
महिलाओं का किया गया सम्मान
इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की लहर है. वहां इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी और अराजकता का माहौल खत्म होगा. यह महिला मैराथन कटोरा ताल स्थित थीम रोड से शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फूलबाग मैदान पहुंची. जहां इस मैराथन के विजयी प्रतिभागियों का सम्मान किया गया और उन्हें पुरस्कार भी बांटे गए.
खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी वूमेंस डे पर अनोखा नाजारा: महिलाओं के हवाले CM की सुरक्षा
कांग्रेस महिला सम्मेलन पर कुछ भी कहने से किया इनकार
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि देश में महिलाओं की स्थिति में पहले से बेहतरी आई है, लेकिन अभी भी कुछ कमियां है. जिन्हें दूर किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में महिलाओं को उचित सम्मान देने के लिए काम किए जा रहे हैं. आने वाले समय में महिलाओं की स्थिति और ज्यादा बेहतर होगी और उन्हें उचित सम्मान मिलेगा. भोपाल में महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस के महिला सम्मेलन को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
वहीं राजनीति से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर है, वहां हिंसा और अराजकता का माहौल बना हुआ है. उसे खत्म करने के लिए बीजेपी अपनी कमर कस ली है और वहां पर पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.।