ग्वालियर। आसमान छूते प्याज के दामों को लेकर महिला कांग्रेस ने शहर के फूलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले मे प्याज की माला डाल कर विरोध जाहिर किया.
हर दिन बढ़ रहे दाम
ग्वालियर। आसमान छूते प्याज के दामों को लेकर महिला कांग्रेस ने शहर के फूलबाग चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गले मे प्याज की माला डाल कर विरोध जाहिर किया.
हर दिन बढ़ रहे दाम
प्याज के दाम 100 रुपए प्रति किलो के ऊपर चल रहे हैं, वहीं लहसुन सहित दूसरी सब्जियों के दाम भी हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. थालियों से प्याज दूर होता जा रहा है, साथ ही निम्न मध्यमवर्गीय महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है.
महिलाओं ने कहा कि जिन गले में सोने के आभूषण होने चाहिए थे, उसमें प्याज की माला है. महिलाओं ने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.