ग्वालियर में महफूज नहीं महिलाएं, सेफ्टी सर्वे की रिपोर्ट ने सबको चौंकाया - कानून व्यवस्था
महिला एवं बाल विकास के सेफ्टी सर्वे की रिपोर्ट ने जहां महिलाओं को और ज्यादा खौफजदा कर दिया है, वहीं कानून व्यवस्था मुकम्मल करने में फिसड्डी होने पर सरकार की किरकिरी हो रही है.
ग्वालियर में महिलाओं को लगता है डर
दहलीज के अंदर हो या घर के बाहर, बाजार हो या खुला मैदान, ऑफिस हो या खेत-खलिहान, हर पल महिलाओं को एक अनजाना सा खौफ सताता रहता है, यही डर महिलाओं के बढ़ते कदम पर ब्रेक लगा रहा है, अपराध के आंकड़े किसी को भी खौफजदा करने के लिए काफी हैं, ग्वालियर में तो लड़कियां और महिलाएं तक इस डर का खुलेआम जिक्र कर रही हैं.