ग्वालियर। बीहड़ और बागियों के लिए बदनाम रहा ग्वालियर चंबल अंचल में अब संगीन अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन संगीन अपराधों में अब महिलाओं (gwalior women participation in crime increasing) की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. मतलब लोगों के साथ अब महिलाएं भी अपराधों की दुनिया में कदम रख रही हैं. हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण ,मानव तस्करी और नशे के सामान की तस्करी जैसे संगीन अपराधों में महिलाएं पकड़ी जा रही हैं. अगर एक साल के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो जनवरी से लेकर नवंबर के बीच 100 से अधिक महिलाएं अपराधों में पकड़ी गई हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह आंकड़ा का समाज के लिए काफी हैरान करने वाला है.
पुलिस प्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल
आए दिन लूट, हत्या, दुष्कर्म और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले आ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संगीन अपराधों को लेकर पुलिस (gwalior police action) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अपराधों में सबसे ज्यादा युवा शामिल हैं. इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि इन युवाओं को अपराधिक अंजाम देने में महिलाएं भी साथ दे रही हैं. महिलाओं की भागीदारी को लेकर जिले में हुए अलग-अलग अपराधों में यह निकलकर सामने आया है कि हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अधिकांश इलाकों में अवैध संबंध और पैसा या संपत्ति है.
क्या कहते हैं एक साल आंकड़े देखें
पिछले एक सालों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो हत्या, हत्या के प्रयास, देह व्यापार, दुष्कर्म जैसी अन्य मामलों में सबसे ज्यादा मुख्य भूमिका महिलाओं की रही है. हत्या और हत्या के प्रयास की कुल 35 वारदात एक साल में महिलाओं के द्वारा की गई हैं. इनमें महिलाएं मुख्य आरोपी भी रही हैं. कुछ महिलाएं अवैध संबंध, पैसा और संपत्ति का विवाद में भी शामिल हैं. 35 में से 9 वारदात ऐसी थीं, जिनमें महिलाओं ने अपने पति की हत्या की या हत्या करवाने में शामिल रहीं.