मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उधारी की रकम के बदले सूदखोर ने किया इज्जत का सौदा, इंकार करने पर जबरन किया बलात्कार - molestation

ग्वालियर में उधार के पैसे नहीं चुकाने पर सूदखोर ने महिला के साथ बलात्कार किया, पीड़िता ने आरोपी ने अपने पति के इलाज के लिए 20 हजार रुपए कर्ज लिया था, जिसे वो चुका नहीं पा रही थी.

एसपी कार्यालय ग्वालियर

By

Published : Jun 15, 2019, 7:40 PM IST

ग्वालियर। जिले में पति के इलाज के लिए उधारी की रकम चुकाने में देरी होने पर सूदखोर ने महिला की इज्जत का सौदा कर डाला. जब महिला को प्रस्ताव ठुकरा दिया तो सूदखोर ने उसके घर जाकर महिला को डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया. और किसी को कुछ बताने पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी.

यह है पूरा मामला-

  • मजदूर महिला के साथ बलात्कार का मामला गिरवाई थाना इलाके का है.
  • पीड़िता ने आरोपी से उसके पति के इलाज के लिये 20 हजार रुपये उधार लिए थे.
  • पीड़ित महिला ने पति के ठीक होते ही रकम चुकाने की बात कही थी, लेकिन एक माह के बाद आरोपी उससे पैसे की मांग करने लगा.
  • आरोपी ने पैसे के बदले महिला से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही.
    उधारी की रकम के बदले सूदखोर ने किया इज्जत का सौदा.
  • महिला के मना करने पर आरोपी और उसके भाई ने घर घुसकर महिला के साथ बलात्कार किया.
  • कुछ दिन बाद आरोपी फिर से महिला के घर आया और पति को जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ फिर से बलात्कार किया.
  • पीड़ित महिला ने गिरवाई थाने में जाकर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
  • दोनों आरोपी फरार है, पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details