मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैकमेल कर रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने पत्थर से कुचलकर की हत्या - Woman murdered amidst illegal links

ग्वालियर में अवैध संबंधों की वजह से दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है, जहां प्रेमिक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को दिए अपने बयान में आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका के द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का खुलासा किया है.

Three accused of murder arrested
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2020, 1:51 PM IST

ग्वालियर। जिले में अवैध संबंधों के चलते हत्या का मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी ने उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी के साथ महिला के अवैध संबंध थे. पुलिस ने बताया कि, आरोपी के बयान में ये बात सामने आई है कि, महिला युवक को ब्लैकमेल करती थी. आरोपी रोज- रोज की ब्लैकमेलिंग से तंग आ गया था, आखिरकार उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी.

हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

कंपू थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि, जयारोग्य अस्पताल परिसर में बने पीएम हाउस के पास 24 मई 2020 को सिकंदर कंपू की रहने वाली 40 साल महिला खून से लथपथ घायल हालत में मिली थी. कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी महिला के पति और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दूसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जबकि चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details