ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि महिला सुरक्षा के लिए केवल कानून ही पर्याप्त नहीं है बल्कि समाज के दृष्टिकोण में भी बदलाव आवश्यक है. मेला की सुरक्षा के लिए हमें कड़े कानूनों का पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ समाज की भागीदारी भी सुरक्षित होगी. तोमर सार्वजनिक परिवहन में महिला सुरक्षा विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही है.
महिला चालक और परिचालकों को किया गया सम्मानित - महिला चालक और परिचालकों का सम्मान
ग्वालियर के भारतीय पर्यटन एवं प्रबंधन संस्थान में चालक और परिचालकों के लिए आयोजित कार्यशाला में सार्वजनिक परिवहन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चालक और परिचालकों को भी सम्मानित किया गया.
महिला चालक और परिचालकों को किया गया सम्मानित
ग्वालियर के भारतीय पर्यटन एवं प्रबंधन संस्थान में चालक और परिचालकों के लिए आयोजित कार्यशाला में सार्वजनिक परिवहन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चालक और परिचालकों को भी सम्मानित किया गया. जहां आयुक्त मुकेश जैन ने महिला सुरक्षा के संबंध में कहा कि हम जैसा व्यवहार करेंगे वैसा ही व्यवहार हमें समाज की ओर से मिलेगा. हमारा जीवन में इकोसिस्टम जैसा है. हम जो समाज को देते हैं, वही लौटकर हमें मिलता है.