ग्वालियर। पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं, देश में हर दिन हजारों मरीज इसकी चपेट में आ रहे हैं, लेकिन कई मरीज ऐसे भी हैं, जो अपनी इच्छा शक्ति से इस बीमारी को हराकर घर लौट रहे हैं. इस वीडियो को ही देख लीजिए, जहां मरीज सब कुछ भूलकर क्वारंटाइन सेंटर में जमकर डांस कर रही हैं.
कोरोना सेंटर में 'राधे-राधे', महिलाओं का डांस करते वीडियो हुआ वारयल
कोरोना संक्रमण को हराने के लिए आत्मविश्वास बेहद जरूरी है, ग्वालियर के कोविड वार्ड से एक वीडियो सामने आया है, जहां सभी कोरोना संक्रमित महिलाएं भगवान का भजन गाकर थिरकती नजर आ रही हैं.
कोरोना वार्ड में महिलाओं का डांस विडियो
से सभी महिलाएं डांस करके एक दूसरों का हौसला भी बढ़ा रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ग्वालियर के कोविड केयर सेंटर का है, जहां पर ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. इस वार्ड में सभी पॉजिटिव मरीज भगवान के गीत 'राधे राधे जपो,चले आएंगे बिहारी' गाने पर डांस कर रही हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि, संकट की घड़ी में सभी लोग एक दूसरे का साथ दे रहे हैं.
Last Updated : Jul 17, 2020, 10:17 AM IST