ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने वाले ग्वालियर पूर्व के संभावित उम्मीदवार सतीश सिकरवार की दावेदारी से महिला कांग्रेस विरोध शुरू कर दिया है. कांग्रेस इंटक की महिला प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह ने कहा है कि कांग्रेस में महिलाओं की उपेक्षा हो रही है. साथ ही कहा कि कमलनाथ पार्टी को नहीं संभाल पा रहे हैं इसलिए उन्हें अब आराम करना चाहिए. और युवा चेहरों को तरजीह देना चाहिए.
कांग्रेस नेता शांति कुशवाह का बयान बता दें कि शांति कुशवाह के मुखर होने के बाद उन्हें वरिष्ठ नेतृत्व ने 6 साल के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट वितरण में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर महिलाओं की उपेक्षा का आरोप लगाने और भाजपा के हारे हुए उम्मीदवार को टिकट देने का विरोध करने वाली शांति कुशवाह पर सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के खिलाफ गलत बाते करने का आरोप लगाया है.
वहीं भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह ने अपने निष्कासन को अवैध करार दिया है, शांति कुशवाह के मुताबिक इंटक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अधीन नहीं आती है. दरअसल शांति कुशवाहा ने 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस में सदस्यता ले रहे बीजेपी नेताओं को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। शांति में सोशल मीडिया पर लिखा था कि जो मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए हारे हैं उन्हें कमलनाथ अपने चेहरे के प्रभाव से कैसे जिता पाएंगे.
वहीं निष्कासन की कार्रवाई पर शांति कुशवाह ने कमलनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वह होते कौन हैं पार्टी से निकालने वाले, अगर सोनिया-राहुल निकालेंगे तो मानूंगी. शांति कुशवाह ने आरोप लगाया कि कमलनाथ पार्टी में ऐसे लोगों को भर रहे हैं जो बीजेपी बीएसपी और सपा के असंतुष्ट और हारे हुए हैं.
शांति ने पीड़ा जताई कि हम इतने साल से पार्टी से जुड़े हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही इससे पहले भी मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई पहले भी महिलाओं को टिकट वितरण में उपेक्षा करती रही है।