ग्वालियर। भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश सिकरवार के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते ही शहर में उनका विरोध शुरू हो गया है. इससे साफ लगता है कि सतीश सिकरवार के लिए कांग्रेस का सफर आसान नहीं होगा. वहीं कांग्रेस कार्यालय में पहुंचीं महिला कार्यकर्ताओं ने सतीश सिकरवार की कांग्रेस में सदस्यता को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.
बीजेपी नेता सतीश सिकरवार ने ली कांग्रेस की सदस्यता, महिला कार्यकर्ताओं ने किया विरोध - BJP leader Satish Sikarwar joins Congress
भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश सिकरवार के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया है. महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को ज्ञापन दिया.
भाजपा नेता सतीश सिकरवार ने आज भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली है. इसके तुरंत बाद कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को ज्ञापन दिया.
महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि सतीश सिकरवार 2 अप्रैल को हुए दंगों के आरोपी का साथ देते हैं, यदि आगामी उपचुनावों में सतीश सिकरवार को टिकट मिलता है तो पूरी विधानसभा का दलित समाज कांग्रेस का विरोध करेगा. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना है कि ये महिला कार्यकर्ताओं का हक है और उनकी बात पार्टी तक पहुंचेगी.