ग्वालियर में महिला से रेप, शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण - rape on the pretext of marriage
ग्वालियर में महिला से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने अविवाहित बताकर झांसा दिया और रेप किया. पोल खुलने के बाद आरोपी संजय फरार है. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है.
ग्वालियर। ग्वालियर में पति पत्नी के बीच का विवाद का फायदा उठाकर नगर निगम कर्मचारी ने महिला का 6 साल तक शारीरिक शोषण किया. फरेबी ने खुद को अविवाहित बताकर महिला से शादी का वादा किया.और झांसा देकर रेप करता रहा. इस दौरान आरोपी ने पीड़ित का कई दफा गर्भपात भी कराया. जब पीड़िता ने शादी की जिद की तो फरेबी का राज खुल गया और वह शादीशुदा निकला. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत कर न्याय की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.